ताल मे 26 अगस्त 2025 को गणेश स्थापना के दौरान रात्रि में गणेश पंडाल से अजय माली और दीपक माली निवासी ताल क़े दो फोन चोरी हो गए थे जिसकी सूचना ताल पुलिस को दी गई और अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था वहीं जांच दौरान पुलिस ने एक आरोपी को बुधवार दोपहर गिरफ्तार कर घटना स्थल लेकर पहुंची।