किशनगंज जिले के खगड़ा स्थित खगड़ा खेल भवन में बृहस्पतिवार को 2:00 बजे कृषि विभाग के द्वारा खरीफ महाअभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।खरीफ महाअभियान कार्यक्रम में जिले के डीडीसी स्पर्श गुप्ता शामिल हुए खरीफ महाअभियान कार्यक्रम में जिले के कृषि विभाग के अधिकारिक कर्मी व किसान सलाहकार पहुंचे।जहां कृषि संबंधित जानकारी दी गई।और दिया गया कई तरह के दिशा निर्देश।