कुशीनगर संयुक्त जिला अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ आई है। मौसम बदलते ही बुखार, सर्दी-खांसी और अन्य बीमारियों के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। इलाज के बाद दवा लेने के लिए मरीजों को लंबी कतारों में घंटों खड़ा होना पड़ रहा है। कई मरीजों का आरोप है कि डॉ. द्वारा लिखी गई दवाओं में से सिर्फ कुछ ही दवाएं अस्पताल में मिल रही हैं। दवा काउंटर बढ़ाने की माँग उठी।