बेगमगंज आधशक्ति गरबा महोत्सव का हुआ समापन नगर में 5 दिवस रही गरबा की धूम 30 सितंबर दुपहर 3 बजे आधशक्ति गरबा महोत्सव समिति द्वारा नगर में पांच दिवसीय गरबा महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें दर्जनों की संख्या में नन्ही नन्ही मां दुर्गा सामान कन्याओं द्वारा एवं बालिकाओं द्वारा गरबा की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिससे नगर सहित पूरे जिले में गरबा की रौनक रही समा