मनरेगा अभियंता संघ के आहवान पर जनपद पंचायत कटंगी के सभी उपयंत्रियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। 08 सूत्रीय मांगों को लेकर लगातार सरकार का ध्यानाकर्षण कराने के बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेश भर की जनपद पंचायतों में सेवारत ग्रामीण उपयंत्रितयों ने अनियश्तिकालीन हड़ताल का फैसला लिया है। कटंगी में उपयंत्रियों ने हड़ताल में जाने के बाद ज्ञापन सौंपा।