ठेमी थाना अंतर्गत मेख निवासी ओमप्रकाश झारिया ने एसपी ऑफिस पहुँचकर एसपी को आवेदन दिया वही उसने बताया कि वह टेक्ट्रर में छिंद की पत्ती लेकर आया था उसी दौरान गाँव के दिलीप पटेल ने ट्रेक्टर में आग लगा दी जिसकी शिकायत उसने ठेमी थेने में की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई उस कारण एसपी के पास आया और आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की