नागदा - खाचरोद विधायक डॉ तेजबहादुर सिंह चौहान ने श्री श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन श्री संघ एवं जयन्तराज चातुर्मास समिति नागदा द्वारा नगर में प.पु. मुनिराज श्री प्रत्यक्षरत्न विजयजी म.सा. एवं पवित्ररत्न विजयजी म.सा. एवं पर्युषण पर्व में तपस्या करने वाले तपस्वियों की भव्य शोभायात्रा का स्वागत पार्टी परिवार जनों ने शारदा गली चौराहे पर किया।