महुआ के एक दर्जन गांवों में हाई मास्क लाइट स्वीकृत की गई।रविवार शाम 5 बजे विधायक राजेंद्र मीणा ने बताया कि बाड़ा बुजुर्ग,ईसरीखेड़ा,हल्दैना,वीरासना,बालाहेडी,रसीदपुर,सिकंदरपुर में हाई मास्क लाइट स्वीकृत की गई है और आधा दर्जन गांवों में हाई मास्क लाइट लगा दी गई है।इन लाइटों के लगने से अंधेरे की समस्या का निदान हो जाएगा व जल्द अन्य गांव में भी लाइट लगा दी जाएगी।