इंदौर से जोधपुर जा रही बस के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हालांकि इस दौरान वह बस नहीं चला रहा था। ये पूरा घटनाक्रम बस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। दरअसल, बस चला रहे 36 साल के ड्राइवर सतीश राव को घबराहट हुई तो उसने साथी क्लीनर को बस चलाने के लिए बैठा दिया था। इस दौरान केबिन में ही बोनट पर बैठा था और बैठ-बैठे ही बस चला रहे क्लीनर पर गिर गया।