श्री मणिमहेश यात्रा पर गए 26 वर्षीय युवक का शव धनछो नामक स्थान पर बरामद हुआ है। मृतक की पहचान अनमोल निवासी गुरदासपुर पंजाब के रूप में हुई है। प्रशासन की रेस्क्यू टीम शव को लेकर भरमौर की ओर रवाना हो गई है। नागरिक अस्पताल भरमौर में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा। यह जानकारी एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने दी है।