सिहोरा तहसील के राय सिमरिया में सोमवार शाम 7:00 बजे सिहोरा से बाजार करके लौट रहे एक व्यक्ति को ऑटो से उतरते ही अज्ञात तेज रफ्तार बाइकचालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे व्यक्ति जमीन पर गिर पड़ा और उसके सिर, हाथ, पैर में चोटें पहुंची हैं। खबर लगते ही घटना स्थल पर परिजन पहुंचे और केस लाल कोल पिता भिम्मा कोल उम्र 55 वर्ष निवासी राय सिमरिया को लेकर अस्पतालपहुंचे।