रफीगंज के ढोसिला पंचायत धरहारा गांव के अर्जुन यादव मंगलवार को घर से स्नान करने के लिए नदी की ओर निकले थे। परिजनों ने बताया कि रात्रि में वापस घर नहीं लौटने पर हम लोगों ने खोजबीन किया लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली इसी क्रम में बुधवार को सुबह 9.30में नदी किनारे उनका चप्पल मिला है हालांकि अर्जुन यादव का अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है।