धौलपुर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र पुराना शहर मोहल्ले में एक मकान में खाना बनाते वक्त सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर में हुए ब्लास्ट की वजह से घर की छत के चीथड़े उड़ गए, तो वहीं आग लगने से घर में रखा सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित मकान मालिक जफर (39) पुत्र जान मोहम्मद ने बताया कि बकरीद के मौके पर उनके घर में बकरीद के मौके पर गैस सिलेंडर पर खाना बनाया जा रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर के पाइप में लीकेज होने की वजह से आग लग गई। सिलेंडर के पाइप में आग लगने के दौरान घर के सभी लोग बाहर निकल गए। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। जिससे घर में रखी स्कूटी सहित घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। ब्लास्ट के बाद आग लगते ही स्थानीय लोगों ने स्वयं के स्तर पर आग बुझाने शुरू कर दिया। आग बुझाने के दौरान पीड़ित मकान मालिक जफर के पैर भी मामूली रूप से झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर पानी डाला गया। जिला प्रशासन से घर में हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की हैं। धौलपुर से संजय कसाना की रिपोर्ट