भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र अयोध्या-रायबरेली रोड पर रानीगंज कस्बे में आज 28 अगस्त गुरुवार की तड़के सुबह रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई ।सड़क दुर्घटना में मारे गए मृतकों की पहचान बाराबंकी के असन्द्रा निवासी 60 वर्षीय हुसैन मुज्तबा और 57 वर्षीय अमीरुल हसन के रूप में हुई है। थाना प्रभारी तनुज पाल के अनुसार घटना सुबह 4::30 है।