खजुराहो में स्वच्छता ही सेवा सप्ताह अंतर्गत कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक अरविंद पटेरिया स्वयं ही तालाब में घुसकर सफाई की । खजुराहो के पुरानी बस्ती स्थित ननोरा तलब जिसमें घास पुष हो जाने के कारण यह तालाब काफी गंदा दिखाई दे रहा था जिसको नगर परिषद खजुराहो के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत इसकी सफाई कराई गई ।