डूंगरी बांध निर्माण विरोध को लेकर 1 सितंबर सोमवार को शाम 5 बजे के करीब आम बस्ती गोरधनपुरा सपोटरा गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध में गांव के दोनों मुख्य रास्तों पर बोर्ड पर "" जो भी नेता डूंगरी बांध विरोध में हमारा साथ नहीं देगा उनका गांव में घुसना वर्जित है। "" लिख कर विरोध किया। गांव के सर्व समाज के लोगों में डूंगरी बांध को लेकर भारी विरोध है।