कोलारस थाना क्षेत्र के सुनाज गांव में शनिवार को एक भयावह हादसा हुआ।सुनाज गांव के निवासी ओम प्रकाश रजक अपनी पत्नी के साथ खेत से मवेशियों के लिए चारा काटकर लौट रहे थे। ओम प्रकाश ने चारे की गठरी सिर पर रखी थी और पत्नी थोड़ी दूरी पर पीछे चल रही थी। शाम लगभग 5 बजे अचानक आकाशीय बिजली सीधे ओम प्रकाश के ऊपर गिर गई। पत्नी की आंखों के सामने ही उनका जीवन समाप्त हो गया।