एक किन्नर के द्वारा पहले यात्री को सुई चुभा करके जख्मी कर दिया गया। पकड़ने आये आरपीएफ के जवान को भी किन्नर ने दांत काटकर जख्मी कर दिया। बाद में पुलिस बल ने उसे हिरासत में लिया और जीआरपी में किस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। किन्नर का नाम ज्योति बताया गया।