चौपारण के दनूआ घाटी में तीन वाहन आपस में टकरा गया। इस घटना में तीनों वाहन के चालक घायल हो गए। जानकारी मिलने पर सभी घायलों को तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने दलबल के साथ मौके पहुंचकर सभी को सामुदायिक अस्पताल चौपारण भेजने में मदद की ।गनीमत ररही सभी सुरक्षित है।