डॉ हेमंत कुमार यादव प्रभारी आयुष चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केशरपाल के सभी उप स्वास्थ्य केंद्र तुरपुरा बनियागांव नंदपुरा पिपलावांद कुम्हाली खड्का खंडसरा मे शिशु संरक्षण माह कर आयोजन किया जा रहा है। जिसमे गर्भवती माताओ कर जांच, जन्मदिन से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए सिरप एवं आयरन सिरप के साथ टिकाकारण किया जा रहा है।