टनकपुर तवाघाट एनएच के बिन्यागांव से तवाघाट तक हिलवेज़ कंपनी 35 किलोमीटर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य पिछले दो साल से कर रही है। चौड़ीकरण कार्य के दायरे में लगभग 3 हजार लोक प्रभावित हो रहे हैं। जिसमे भवन, गौशाला,भूमि,बीएसएनएल,बिजली विभाग के दर्जनों खंबे,और जल संस्थान व जल निगम के दर्जनों पेयजल पाइप व वन विभाग के भी सैकड़ों पेड़ इस सड़क कटिंग की जड़ में है।