चेनारी प्रखंड के उगहनी गांव के राजकीय मध्य विद्यालय स्कूल में अव्यवस्थाओं का अंबार विद्यार्थी परेशान उगहनी गांव का सरकारी स्कूल में विद्यार्थियों के लिए सुविधाओं के नाम पर केवल कागजी औपचारिकताएं ही की जा रही है बच्चे के परिजन बहादुर कुमार ने जानकारी देते हुए शुक्रवार की दोपहर दो बजे बताया कि उगहनी सरकारी स्कूल में बच्चों से बर्तन धुलवाया जाता है ।