मंगलवार को दोपहर तकरीबन 2:00 बजे वन विभाग ने की कार्रवाई। करंट से शिकार, 5 गिरफ्तार महासमुंद जिले के जोरातराई जंगल में करंट बिछाकर शिकार करने पर वन विभाग ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। शिकारियों ने 11KV लाइन से करंट जोड़ा था, जिससे 12 वर्षीय नर भालू और एक जंगली सुअर की मौत हो गई। टीम ने मौके से मांस और शिकार सामग्री बरामद कर आरोपियों पर कार्रवाई की गई।