तवाघाट रोड पर कूलागाड़ के पास शुक्रवार रात 10 बजे एक कैंपर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया वाहन में चालक सहित कुल 2 लोग सवार थे।सूचना पर कोतवाली धारचूला, sdrf तथा ssb की टीम ने तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरू किया वाहन चालक जर्मन सिंह की दुर्घटना में मृत्यु हो गई वाहन में सवार ऋतिक घोष निवासी पश्चिम बंगाल घायल हो गया जिसे 108की मदद से सीएचसी पहुंचाया गया