करमा धरमा पर्व को लेकर नहाय खाय के मौके पर स्नान करने गई कटहरा गांव की दो बच्चियों की डूब कर मौत हो गई. काफी संख्या में गांव की बच्चियां गांव के बगल सैनचक नहर के किनारे बांधनुमा बड़े गड्ढे के पानी में स्नान करने गई हुई थी. मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे स्नान करने के दौरान गौरी एवं प्रिया नामक दो बच्चियां डुब गई. जिससे दोनों की मौत हो गई थी.