सिंगरौली जिले के बैढ़न थाना क्षेत्र में रिलायंस चौराहे पर एक गंभीर घटना सामने आई। रविवार देर रात एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने सड़क पर बैठी गर्भवती गाय को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद गाय के मुंह से काफी खून निकलने लगा। गाय गर्भवती थी। मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार की जमकर पिटाई कर दी। बाइक सवार नशे में था और पूछताछ के दौरान अलग-अलग पहचान बता रहा था।