गाजीपुर पुलिस लाइन सभागार शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज द्वारा जनपद के सभी थानों के पैरोकार, कोर्ट मोहर्रिम तथा मॉनिटरिंग सेल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गंभीर प्रवृत्ति के ऐसे अभियुक्त जो समय पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं,उन्हें अनिवार्य रूप से न्यायालय में पेश करें।