माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्यों की सीधी भर्ती के विरोध में शिक्षकों का रोष बढ़ते जा रहा है। शुक्रवार को भी जिले भर के माध्यमिक शिक्षक कार्यबहिष्कार पर रहे। कार्यबहिष्कार से जिले के करीब 260 से अधिक विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित रहा। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सरकार ने अपना निर्णय नहीं बदला तो समस्त शिक्षक उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।