हिसार अदालत ने ज्योति मल्होत्रा की डिफॉल्ट बेल की एप्लीकेशन डिसमिस की वहीं पुलिस की तीन एप्लीकेशन में से दो को स्वीकार कर लिया और एक को आंशिक तौर पर स्वीकार कर लिया। आज के निर्णय के अनुसार अब ज्योति मल्होत्रा को अधूरी चार्जशीट दी जाएगी और चालान के पार्ट को प्रकाशित नहीं किया जा सकेगा हालांकि रूटिन मीडिया ब्रीफिंग पर रोक नहीं है।