गुना के जामनेर थाना पुलिस ने रंगदारी दिखाकर मारपीट और पैसे मांगने वाले आरोपी मनीष शर्मा निवासी जामनेर को गिरफ्तार किया है। 31 अगस्त को थाना प्रभारी सुरेश कुशवाहा ने कहा, 6 अगस्त 2025 को फरियादी नरेश राजपूत निवासी राजाहेडी ने रिपोर्ट की। दोस्त के साथ गांव जाते में कुडई मारू गांव के पास शिवम मीना और तीन साथियों ने रुपए मांगे और न देने पर मारपीट की थी।