उभांव थाना परिसर में गुरुवार को 12 लावारिश वाहनों की खुली नीलामी की गई। एसडीएम देवेंद्र पांडे, सीओ आलोक कुमार गुप्ता की मौजूदगी में कुल 10 लोगों ने नीलामी में भाग लिया। जहां 11 लावारिश बाइक और एक ट्रैक्टर के लिए एकसाथ बोली लगाई गई। करीब एक घंटा तक चले नीलामी के दौरान निर्धारित सरकारी दर के सापेक्ष करीब 8 फीसदी बढ़ोतरी पर बोली समाप्त हुई।