बसिया थाना क्षेत्र में बीती देर रात एक अनियंत्रित कार के ट्रक से टकरा जाने की वजह से घटनास्थल पर ही रांची के रहने वाले पवन साहू,प्रवीण कुमार व रतन घोष की घटना स्तल पर मौत हो जाने के बाद पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला भेजा।जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।बताया जाता है कि कार में पांच लोग सवार होकर लौट रहे थे।