पौड़ी शहर में लगातार हो रही भारी बारिश का असर अब जनजीवन पर साफ नजर आने लगा है। मंगलवार को तेज बारिश के चलते पौड़ी–देवप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर नए बस अड्डे के पास सड़क का एक हिस्सा अचानक धंस गया। घटना के दौरान आस-पास खड़े वाहनों को तुरंत हटवा दिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।