उपमंडल बंगाणा में बारिश के चलते अम्बेहड़ा से हरोट मार्ग पर हरोट से कुछ दूरी पहले वीरवार को सडक़ अचानक धंस गई। सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की मदद से सडक़ को आंशिक रूप से दुरुस्त किया। लोनिवि जेई हिमांशु ने कहा कि मार्ग पर छोटे वाहनों की आवाजाही फिलहाल सुचारू कर दी गई है।