टीबी संक्रमण की रोकथाम और जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विकास संवाद ने एड्स अमेरिका के सहयोग से संचालित 'टीबी निवारण परियोजना' के तहत पोहरी ब्लॉक के 10 ग्रामों में एक व्यापक नुक्कड़ नाटक अभियान का शुभारंभ किया। इस अभियान की शुरुआत गुरुवार दोपहर 3 बजे पठा गाँव से की गई।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय को टीबी के संक्रमण और रोकथाम कोजागरूक करना है।