चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला की शिकायत पर चौरीचौरा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ छेड़खानी, मारपीट और गाली गलौज का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने चौरीचौरा पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि मेरे मकान के सामने मेरा हैंडपंप है। जिस पर मैं सुबह शाम बर्तन एवं पानी भरने जाती हूं।