नोवी गांव की नदी के पुलिया के नीचे जाड़ियां व कचरा फंसने से नदी के पुल के ऊपर से निकल रहा पानी सुमेरपुर उपखंड से नोवी गाँव का 24 घंटे तक टूटा संपर्क,सोमवार शाम करीब 5:00 बजे पूर्व पंचायत समिति सदस्य विनोद राठौड़ वह सरपंच चंदा देवी पर ग्रामीणों की मदद से जेसीबी मशीन लगाकर नदी के पुल के नीचे आए अवरोध हटाया, ग्रामीणों ने कई बार नदी पर पुल बनाने की की मांग ।