अलीगढ़ में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे पहुंचे प्रदेश सरकार के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल नंदी,अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी पर जमकर बरसे औद्योगिक मंत्री, नंद गोपाल नंदी ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा A फॉर अखिलेश, D फॉर डिंपल यादव ओर M फॉर मुलायम सिंह, ABCD बच्चों को पढ़ाई जाती है आज वह यूनिवर्सिटी की बात कर रहे हैं।