शनिवार शाम 6 बजे BBMB प्रशासन द्वारा जारी किये गए आंकड़ों अनुसार पौंग डैम से एक लाख 9 हजार 918 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. जिसमे 98418 क्यूसेक इंदोरा व फतेहपुर के मंड क्षेत्र से गुजरने बाली व्यास नदी में जा रहा था तो वहीं 11500 क्यूसेक मुकेरिया हाइडल नहर में . वहीं भिन्न -भिन्न खड्डो व नालों के माध्यम से एक लाख 17 हजार 450 क्यूसेक पानी डैम में आ रहा था.