*करेले की खेती से सफलता की मिसाल बनीं सखी मंडल की दीदी* दुमका जिले के सदर प्रखंड के कोदोखिचा गाँव की महिला किसान पूजा सोरेन ने अपनी मेहनत और सूरजमुखी आजीविका सखी मंडल के सहयोग से आधुनिक खेती में नई पहचान बनाई है। शुक्रवार शाम 4बजे पीआरडी ने रिलीज जारी कर जानकारी दी ।मंडल की सक्रिय सदस्य पूजा ने प्रशिक्षण और तकनीकी मार्गदर्शन लेकर सूक्ष्म टपक सिंचाई पद्धति स