खुसरूपुर के भुस्की मोहल्ला में बिजली पोल पर से गिरने से बिजली मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका इलाज के दौरान पटना एनएमसीएच में मौत हो गई है। मृतक वैशाली जिले के हाजीपुर थाना क्षेत्र के मनुआ गांव निवासी 30 वर्षीय चंदन कुमार है। बताया जाता है कि पौलिकेव कंपनी द्वारा खुले तार को हटाकर कवर तार बदला जा रहा है। इसी कंपनी में मृतक संविदा पर काम करता है।