भिंड के आजाक थाने में आज बुधवार के रोज दोपहर 1 बजे थाना प्रभारी के चेंबर में एक लंबा अजगर सांप घुस गया जिस कारण थाने में तैनात पुलिसकर्मी दहशत में आ गए जैसे ही इस बात की सूचना सर्पमित्र जग्गू परिहार को दी गई वह बिना देर किए अजाक थाना पहुंचे जहां उन्होंने अजगर सांप का रेस्क्यू कर उसे पकड़ा जिसके बाद सर्प मित्र के द्वारा सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ गया है