बरेली के रुहेलखंड नहर विभाग की खुदाई के दौरान अंग्रेजों के जमाने का सौ साल पुराना भाप से चलने वाला ट्रैक्टर मिलने से हर कोई हैरान रह गया। झाड़ियों और घास-फूस के बीच दबा यह दुर्लभ ट्रैक्टर कभी खेतों की गहरी जुताई, अनाज की थ्रेसिंग और नहर व सड़कों के निर्माण में इस्तेमाल किया जाता था।सहायक अभियंता अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया।