ग्राम झुरझुरु के बाद उमरिया गाव के तालाब मगरमच्छ देखे जाने से ग्रामीणो मे दहशत का मौहल निर्मित है।जिसका वीडियो सोमवार सुबह 8 बजे सामने आया है।पनागर के उमरिया गांव के लोग इसलिए ज्यादा देहशत मे है क्योकि जिस तालाब मे मगरमच्छ दिखा है उस तालाब के पानी का उपयोग पूरा गांव निस्तार के लिए करता है।मगरमच्छ देखे जाने से गांव के लोग तालाब के पास भी अब जाने से डर रहे है।