शनिवार को 4:00 बजे करीब नगर पंचायत फैजगंज बेहटा में नगर पंचायत अध्यक्ष इसरार खान ने कचरा संग्रहण वाहनों को रवाना किया। उन्होंने कहा कि कस्बें के लोग कचरा न फैलाएं तय समय पर ही कचरा गाड़ी में डालें चेयरमैन इसरार खान ने कहा कि कस्बें में सफाई व्यवस्था बनाए रखने की हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।