बेगू पुलिस ने पिकअप में परिवहन करते हुए 202 किलो 360 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर दो को नामजद किया रविवार दोपहर 3 बजे दी जानकारी। बेगू थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया सांवरिया कला के देवनारायण की बनी के पास एक पिकअप से अवैध डोडाचूरा जब्त कर तारा पिपली निवासी रामेश्वर बैरवा को गिरफ्तार कर प्रेमचंद बैरवा,नरेश धाकड़ को नामजद किया।