शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम चौराहे के पास आज बुधवार की दोपहर 3 बजे ट्रक और एक शासकीय बोलेरो वाहन में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद बोलेरो में सवार लोगों ने ट्रक स्टाफ से मारपीट की और उन्हें जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोलेरो पर लाल बत्ती लगी हुई थी।