पिपरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के पास मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार की सरकारी बस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक मनौरी की ओर जा रहा था।जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार सड़क पर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार सरकारी बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई।