700 साल पुरानी आस्था! राजसमंद के सनवाड़ गाँव में अरावली की गुफा में स्वयं प्रकट हुईं माँ भवानी, नवरात्रि में लगता है भक्तों का तांता। राजसमंद जिले के राजनगर क्षेत्र के सनवाड़ गाँव में अरावली पर्वतमाला की गुफा में बिराजमान माँ भवानी की। सदियों पुराना यह धाम, केवल एक मंदिर नहीं, बल्कि लाखों लोगों के लिए आस्था और शक्ति का केंद्र है।