दरअसल शुक्रबार शनिबार की दरम्यानी रात अज्ञात चोर ने दरुअन गाँव निवासी बटेश्वरी नामक अधेड़ के घर की दीबाल बाहर से फोड़ कर घर के अंदर घुस कर अलमारी बख्शे में रखे सोने चाँदी नगदी समेत करीब डेढ़ लाख रुपए की चोरी करके मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी शनिबार की रोज सुबह 7 बजे तब हुई जब घर के लोग जागे तो घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था तो घर के लोग घबरा गए और उन्होंन